हाडोडीह-चकरदाहा मे कार्तिक उद्यापन सह एकादशी उद्यापन श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ को लेकर 101 महिलाओं ने शोभायात्रा निकाली!
बेंगाबाद : शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत के हाडोडीह-चकरदाहा मे कार्तिक उद्यापन सह एकादशी उद्यापन श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ को लेकर 101 महिलाओं ने कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए कलश शोभा यात्रा निकाली गइ !जो कालीमंडा चक्रदाहा में शोभा यात्रा के श्रद्धालुओं ने माथा टेका !वही विभिन्न गांवों से परिभ्रमण करते हुए चीराजोर नदी तट में महिलाओं ने जल भरा ! इस मौके पर पूरी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महिपंडितों ने जल भरवाया! इस मौके पर यजमान युगल किशोर पाठक और उनकी धर्मपत्नी छवी देवी आशुतोष पाठक और उनकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा पाठक की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!
जबकि सहयोगी में शामिल यज्ञ संचालन अंजनी पाठक अनिल किशोर पाठक,युवा दीपक कुमार पाठक , उदय पाठक , नरेश पाठक , शिवनदंन पाठक , कुंदन पाठक , मनोज पाठक , गौरी शंकर पाठक चंदन पाठक , प्रभाकर पाठक,दिवाकर पाठक देवनंदन सिंह दीपक सिंह राम रतन सिंह बंटी सिंह धनराज पंडित रामकुमार वर्मा दामोदर पंडित अरुण साव,गोला साव जयकांत , सुभम , प्रशांत , सपन , शेखर , दीलीप ,एवं हाडोडीह-चकरदाहा और मानजोरी के सैकड़ों श्रद्धालुगन शामिल थे !भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की जयकारा लगा रहे थे पूरी भक्तिमय माहौल के साथ नारा गुंजायमान हो रहा था ! बाजे- गाजे के साथ पूरी भक्तिमय माहौल में हाडोडीह-चकरदाहा गांव डूबा हुआ था !इस मौके पर यजमान युगल किशोर पाठक और उनकी धर्मपत्नी छवी देवी आशुतोष पाठक और उनकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा पाठक ने संयुक्त रुप से कहा कि कार्तिक उद्यापन सह एकादशी उद्यापन श्रीमद् भागवत महापुराण महायज्ञ को लेकर 7 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है !ज्ञान यज्ञ का आयोजन आचार्य विनोद कुमार उपाध्याय के अचार्यत्व में होने जा रहा है सहयोगी विद्वान आचार्य पंडित मुकेश उपाध्याय आचार्य पंडित सुबोध उपाध्याय पंडित कुंदन शास्त्री पंडित आनंद शास्त्री तथा कुल पुरोहित आचार्य धनेश्वर त्रिवेदी तथा अन्य क्षेत्रीय विद्वानों का आगमन हुआ है जो इनके मुखरबानी से 7 दिनों तक प्रवचन होंगे! इस मौके पर आचार्य डॉ विनोद कुमार उपाध्याय का मानना है कि यज्ञ के होने से गांव में अमन चैन,शांति और सद्भावना मिलती है यज्ञ के होने से गांव की शुद्धिकरण के साथ-साथ गांव के वासियों को सद्बुद्धि मिलती है अमन चैन और प्रेम प्रतीक का सीख मिलती है! वहीं इस मौके पर हाडोडीह-चकरदाहा गांव से पहुंचे महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर शोभा बढ़ाई ! इस मौके पर सैकडों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे जय जयकारा लगाते हुए शोभा यात्रा में शामिल थे!
बेंगाबाद से दीपक कुमार वर्मा
COMMENTS