सिरमौर की SIU टीम ने कल रात संगडाह के सुंदरघाट में करियाना दुकान अशोक ट्रेड्रस के बाहर पिक अप के पीछे खुले स्थान पर 8 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है।
जो सभी उपरोक्त आठों काबू किये व्यक्तिय़ों के सामने चादर पर फेंके करंसी नोट गिने गये जो गिनने पर 42,940 रुपये (2000X5,500X53,200X4,100X32,50X6,20X102,10X10) बरामद हुए। तथा ताश के पते चैक करने व गिनने पर कुल 52 पते ताश पाये गये ।
जो सभी उपरोक्त आठों काबू किये व्यक्तिय़ों के सामने चादर पर फेंके करंसी नोट गिने गये जो गिनने पर 42,940 रुपये (2000X5,500X53,200X4,100X32,50X6,20X102,10X10) बरामद हुए। तथा ताश के पते चैक करने व गिनने पर कुल 52 पते ताश पाये गये ।
उपरोक्त सभी आठों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS