महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत लगभग डेढ़ सौ योजनाओं के सामग्री अंश व कुशल श्रमिकों की मजदूरी का तीन साल बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं होने से नाराज विकासखंड थौलधार के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का धरना लगातार जारी है .
डीडीओ के 18 अक्तूबर तक समाधान का भरोसा देने के बाद भी समाधान नही निकला जिसके कारण अभी भी धरना जारी रखा गया है।
थौलधार ब्लाक मुख्यालय में धरने पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने वर्ष 2017-18 व 2018-19 की लगभग 144 से अधिक योजनाओं के सामग्री अंश का भुगतान अभी तक नहीं किया है।
Rail Roko Andolan : किसानों का रेल रोको आंदोलन , कई ट्रेनें हुई रद्द ।
उन्होंने कहा कि ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय से योजनाओं के बिल वाउचर एमआईएस में ऑनलाइन नहीं किए गए हैं, जिसके कारण अभी तक योजनाओं के सामग्री अंश का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर पूर्व में सीडीओ व डीएम से भी पत्राचार किया गया, मामले में डीएम ने जांच भी करवाई।
जांच के बाद भी जनप्रतिनिधियों को इस सम्बंध में विभाग ने केवल भ्रमित करने का काम किया। जनप्रतिनिधियों ने डीएम को कुछ दिन पूर्व ज्ञापन भेजकर मांग की थी, कि प्रकरण की जाचं कर भुगतान की व्यवस्था की जाय, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई। धरने पर बैठे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भुगतान न होने तक धरना जारी रखने की बात कही है धरने पर बैठने वालों में पूर्व जन प्रतिनिधियों में राम सिंह बुढान, मनवीर सिंह पंवार, रोबिन सिंह, श्रीपाल पंवार, पूर्व प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष महावीर सेनवाल,गिरीश चन्द्र जुयाल ऐलम सिंह रावत नत्थी लाल, जयेन्द्र सेमवाल, मुनीषा बेगम, हरीश रतूड़ी, अरविन्द भण्डारी, राकेश नौटियाल, हर्षमणी, सोबना,आशा देवी, हुकमदास, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश,गोबिंद सिंह पारसमणी, बुद्धि लाल आदि शामिल रहे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयालकी रिपोर्ट
COMMENTS