अश्लील फोटो बलैकमेल सहित वाइरल करने के आरोपी गिरफ्तार.
गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत नवडीहा ओ पि थाना क्षेत्र के संतरायडीह निवासी संतोष कुमार पिता नागो राम को नवडीहा पुलिस ने बुधवार को एक महिला के अश्लील फोटो वाइरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि इसी गांव के एक महिला का अश्लील फोटो फेसबुक के जरिए उक्त युवक ने वायरल किया था। इसी गांव की एक महिला ने नवडीहा प्रशासन को आवेदन देकर शिकायत की थी की शौच के लिए खेत में छुपकर संतोष कुमार ने महिला का अश्लील फोटो ले लिया था जिसके बाद उसे बलैकमेल करते हुवे महिला के साथ नाजायज संबंध बनाया जब महिला ने इस पर विरोध की तो फेसबुक के माध्यम से महिला का अश्लील फोटो को वायरल कर उसकी लज्जा भंग कर दिया। नवडीहा ओ पि में केस नम्बर 289/21 के तहत उसपर मामला लंबित था जिसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
गिरिडीह दीपक कुमार वर्मा
COMMENTS