मतदान जागरूकता रैली निकली गयी।
कट्ठीवाड़ा में आगामी विधानसभा उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए । लोगो में मतदान की जागरूकता लाने के लिये निर्वाचन आयोग के अधिकारियो ने रैली निकाल कर एवं नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को यह सन्देश दिया की मतदान का क्या मोल हे ।
मतदान का महत्व और उसके लाभ के बारे में जन जन तक जागरूकता लाने के उद्देश से रैली का प्रारंभ जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा से शुुरु हुयी जो बस स्टेण्ड से होते हुए कवछा तक रहा।
रैली में स्कूल के बच्चे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऐ एवं विभागीय अधिकारी कुलभूषण शर्मा नायाब तहसीलदार सोंडवा एवम स्वीप प्रभारी, जितेंद्र सोलंकी नायब तहसीलदार कट्ठीवाड़ा,जनपद सी ई ओ पटेल, आईसीडीएस परियोजना अधिकारी शेलेन्द्र डावर,बी आर सी शंकरलाल जाटव,बीईओ अच्छेलाल प्रजापति, स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
कट्ठीवाड़ा। शाहिद शैख़
COMMENTS