बेंगाबाद में नहीं थम रहा है अवैध कोयला तस्करी!
बेंगाबाद: बेंगाबाद में नहीं थम रहा है अवैध कोयला तस्करी! और तो और आए दिन क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से अवैध कोयला तस्करी हो रही है जिससे कोयला की कीमतों में ऊंची छलांग बनी हुई है बता दें कि छोटकीखरगडीहा- पारडीह होते हुए बिहार प्रत्येक दिन 200 बैल गाड़ियों से अधिक अवैध कोयला ले जा रही है!
बिहार और झारखंड के सीमांकन पर बनी कोयला डिपो बेला में कोयला को खपाया जा रहा है! इधर बहादुरपुर से विशनपुर होते हुए प्रत्येक दिन 500 से अधिक साइकिल में अवैध कोयला लदी सीधे बिहार पहुंचाया जा रहा है अब जानकारों का मानना है कि बिहार के संवेदक बेंगाबाद क्षेत्रों में अपना खूंटा गाड़ दिए हैं और मोटरसाइकिल से धकेलते हुए कोयला साइकिल को बिहार पहुंचाया जा रहा है जहां ऊंची कीमतों पर कोयला खरीदा जा रहा है और संवेदक की चांदी बनी हुई है .
इस दिशा में बेंगाबाद पुलिस ने कई कारगर कदम उठाए लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है जबकि छापामारी के दौरान बेल गाड़ियों को नष्ट किया वाहनों में लदी कोयला को जप्त किया लेकिन अब धंधे वालों ने नए तरीके से कोयला ले जाने का काम कर रहा है प्रत्येक साइकिल में 10 क्विंटल से अधिक कोयला लादकर तस्करी करने का काम किया जा रहा है और इस साइकिल को पहुंचाने में सबसे बड़ी अहम योगदान मोटरसाइकिल वालों की है .
सूत्रों की माने तो भंडारीडीह पंचायत सचिवालय के सामने अहले सुबह 4 बजे से ही अवैध कोयला लदी साइकिल की जनसैलाब उमड़ती है और यहां से संवेदक खरीद कर सीधे बिशनपुर होते हुए बिहार की ओर पहुंचाया जा रहा है सबसे हैरत की बात तो यह है कि सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक राह में चलना लोगों को मुश्किल हो जाता है पूरी सड़क अवैध कोयला लदी साइकिल और मोटरसाइकिल धकेलने वालों की लम्बी कतार बनी हुई रहती है और तो और अब इन मार्गों से बच्चों को पढ़ने जाने के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरना पड़ता है अवैध कोयला लदी साइकिल धकेलने में बीते वर्ष तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी प्रशासन ने कड़ी रुख अपनाया था लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात! आए दिन रोजाना सैकड़ों साइकिल से अवैध कोयला ढोया जा रहा है इधर इस संबंध में बेंगाबाद प्रशासन बताती है कि ऐसे कोयला साइकिल धकेलने वालों पर अविलंब रोक लगाई जाएगी ! सूत्रों से मिली के जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रशासन अवैध कोयला तस्करी में सम्मलित है और चंद पैसे लेकर बिहार तक लोयला सप्लाई करवाती है।
COMMENTS