अमर दुर्गा उत्सव शेर चौक बोली मोहल्ला ने मां की प्रतिमा का किया विसर्जन.
जिला उमरिया के चंदिया नगर में ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा 2 दिन मनाया गया.
जिसमें नगर में एक विशेष पहचान रखने वाले एवं जुलूस के मामले में अलग छाप छोड़ने वाले अमर दुर्गोत्सव समिति द्वारा विशाल जुलूस काली न नेत् के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया.
लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला पूरे नगर का जुलूस में भरपूर सहयोग मिला नगर में हर वर्ष अमर दुर्गोत्सव समिति अलग ही महत्व रखती हैं
COMMENTS