राज्य प्रभारी श्री श्री भगवान सिंह जी उपस्थित सभी जिलों के सम्मानित प्रभारीगण /पदाधिकारीगण से संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ-साथ चोपन में पांच योग कक्षाओं का उद्घाटन कर योग शिक्षकों को सम्मानित किया,तथा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किए योग अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये, तथा उपस्थित सभी जिलों के सम्मानित प्रभारी गण पदाधिकारी तथा एक साधक भाई बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये.
सोनभद्र जिले के समस्त भाई- बहनों, जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ,व्यापार मंडल तथा अन्य सभी संगठन के लोगों से सादर आग्रह है कि आप सभी नियमित योगाभ्यास अवश्य करें तथा परिवार और बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताएं |
पतंजलि परिवार सोनभद्र के सभी भाई -बहन अपने बीच अपने मुख्य अतिथि समिति उपस्थित अन्य जनपदों की भाई-बहनों अपने बीच पाकर काफी गदगद व उत्साहित रहे, कार्यक्रम का संचालन किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी श्री अरुण जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आयोजक/ युवा भारत सोनभद्र आशीष पाठक ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा जय मां काली सेवा समिति चोपन सोनभद्र तथा कार्यक्रम में पधारे सभी गण मान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किए |
COMMENTS