आज दिनाँक 27-10-2021 को संगडाह ब्लॉक हाटी समिति कि बैठक श्री रविन्द्र चौहांन जी,अध्यक्ष, ब्लॉक हाटी समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे सर्व प्रथम केन्द्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष और ब्लॉक हाटी समिति के मुख्य सलाहकार स्व. श्री जियालाल जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात तहसील ईकाई ददाहू, संगडाह के सचिवो को सदस्यता कापियाँ बांटी गई जिसमे दोनो तहसीलों की 20 पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा हाटी मुद्दे को गाँव-गाँव में जाकर अवगत करवाया जाएगा । उसके पश्चात केन्द्रीय हाटी समिति की नाहन मे 07 नवम्बर 2021 को होने वाली बैठक के लिए इस संगडाह ब्लॉक हाटी समिति से 22 सदस्यों का दल जाना सुनिश्चित हुआ है ।इस बैंठक में संगडाह ब्लॉक हाटी समिति महासचिव श्री मनोज कमल, कोषाध्यक्ष श्री रविन्द्र वर्मा, मुख्य सलाहकार श्री राजेन्द्र ठाकुर, संगडाह तहसील हाटी ईकाई के महासचिव श्री हेमचन्द्र शर्मा आदि लोगों ने भाग लिया ।।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS