प्रमुख मांगे- पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करना आदि है।
पखांजूर:- छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन राज्य के एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों को 1 जुलाई 2021 से 28 % महंगाई भत्ता देने की मांग सहित जनघोषणा पत्र में उल्लेखित मांगों को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से अगामी दिनों में होने वाले छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान करेगा ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला जिला सचिव संतोष जायसवाल ने बताया कि राज्य के शिक्षकों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान महगाई भत्ता सहित 05 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में विगत 03 वर्षों से जारी संघर्ष जारी है। सांकेतिक विरोध में धरना किया जा चुका है किन्तु शासन की हठधर्मिता तथा कर्मचारी विरोधी रवैये के कारण आज पर्यंत डीए की घोषणा नही हुई है जबकि छत्तीसगढ़ से कमतर आर्थिक स्थिति वाले राज्य बिहार, उत्तराखंड,उत्तरप्रदेश, झारखंड ,राजस्थान, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्य की सरकारों ने घोषणा कर दिया है। सँयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ का 01 गुट 28 % डी.ए.की मांग सहित अन्य मांगों के लिए अवकाश लेकर प्रदर्शन की घोषणा कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक वाजिद खान प्रांतीय महासचिव हेमेंद्र साहसी सहित मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आईच,कांकेर जिले से ब्लॉक अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,गोरखनाथ ध्रुव,खम्मन नेताम,धर्मराज कोरेटी,सत्यनारायण नायक,मनीष तिवारी,अनूप पुरबिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में संगठन के सदस्य गण 3 सितम्बर के एकदिवसीय आंदोलन से पृथक रहते हुए कर्मचारी हित मे अपना नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया है।
COMMENTS