ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सोइथा पेट्रोल पंप के पास जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।सूचना पाकर मडियाहू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक श्याम लाल गुप्ता पुत्र मिठाई लाल गुप्ता उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी जमालपुर थाना लाइन बाजार अपनी बाइक से किसी कार्यवश मडियाहू तरफ आ रहे थे । कि मड़ियाहूं से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेलर सोइथा पेट्रोल पम्प के पास जैसे ही पहुंचे थे कि उसके चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS