देवरिया 05 अगस्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में दिनांक 11.09.2021 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश
आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से संबंधित मामलें, सिविल मामलें, श्रम, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक मामलें, प्री-लिटिगेशन मामलें एवं अन्य लघु अपराधिक मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। उन्होंने समस्त विद्वान अधिवक्तागणों एव वादकारीगणों से अपील की कि अपने मामलों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठा सकते हैं।
COMMENTS