परिवहन निगम के चालको की पदोन्नति पर जताया परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर व प्रबंधक निदेशक का आभार
आज दिनांक 10 8 2021 प्रबंधक निदेशक की बैठक के बाद निगम के चालकों की पदोन्नति करने पर परिवहन मंत्री व प्रबंधक का आभार जताया हालांकि संसारपुर टेरेस में हुई परिवहन मंत्री की प्रबंधक निदेशक की बैठक के बाद निगम को 2 माह अक्टूबर 1 नवंबर महाकाल पिछला रुका हुआ अतिरिक्त रात्रि भत्ता देने पर चालकों की पदोंनीति करने पर चालक के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मान सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष से मिलाप चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रदेश सचिव जगन्नाथ ठाकुर व प्रदेश के सभी चालक संगठन की कार्यकारणी प्रबंधक नीदेशक व परिवहन मंत्री का धन्यवाद किया तथा चालक यूनियन ने मांग की थी कि दिसंबर 2018 के बाद के रुके हुए अतिरिक्त राशि भत्ते को एकमुश्त देने व रेगुलर देने की अपील की है। इसमें सभी संग़ठनों ने दिल से परिवहन मंत्री का आभार जताया प्रगति मीडिया जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS