प्रदेश की हर पंचायत में तैनात होंगे बजरंग दल संयोजक : पवन समैला
2024 तक हिमाचल प्रदेश को करेंगे धर्मान्तरण मुक्त
बजरंग दल हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश संयोजक पवन समैला जम्मू में बजरंग दल की होने वाली क्षेत्रीय बैठक जिसमें दिल्ली , पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे में जाते समय उना जिला के अम्ब में कार्यकर्ताओं से मिले जिसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के प्रदेश सह गौ रक्षा प्रमुख संजीव चौहान के नेतृत्व में प्रदेश संयोजक पवन समैला का गर्मजोशी के साथ भारत माता कि जय , वन्दे मातरम, जय श्रीराम, आदि नारों के साथ भव्य स्वागत किया व कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार भेंट की गई ।
इस दौरान बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह गौ रक्षा प्रमुख संजीव चौहान ने की । बैठक को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कार्यकर्ताओं को संगठन की आगामी कार्यक्रमों बारे जानकारी दी व संगठन की मजबूती हेतु बजरंग दल को पंचायत स्तर पर मजबूत करने बारे निर्देश जारी किए उन्होंने कहा कि बजरंग दल प्रदेश की सभी पंचायतों में एक महीने के भीतर पंचायत संयोजकों की नियुक्ति करेगा ताकि प्रदेश में बढ़ रहे लव जेहाद व धर्मान्तरण की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके उन्होंने कहा कि प्रदेश में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही है जो चिंता का विषय है बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर प्रशासन को नजर रखनी चाहिए उनकी प्रशासन द्वारा पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए । धर्मान्तरण मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत में बजरंग दल द्वारा की जाने वाली संयोजकों की नियुक्तियां एक प्रहरी के तौर पर काम करेगी उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का लक्ष्य है की 2024 तक प्रदेश को धर्मान्तरण मुक्त करना है इस मौके पर संगठन की मजबूती हेतु वार्ड स्तर पर कुछ नियुक्तियां की गई जिसमें अम्ब प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख अंकित ,अमब नगर संयोजक विनोद बंसल , सह संयोजक सुमित ठाकुर, गांव कलरूही के गौ रक्षा प्रमुख विवेक कौशल, अम्ब वार्ड नंबर 5 संयोजक अंकुश ,सह संयोजक दीपक, हनुमान चालीसा प्रमुख कार्तिक, वार्ड नंबर 9 सह संयोजक मनोज कुमार को बनाने की घोषणा विहिप जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड मंत्री सुरेंद्र सिंह ने की ।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS