आजकल विश्वभर में महामारी कोरोना वायरस की बजह से दयनीय स्थति बनी हुई है ,ऐसी स्थिति में सभी का रोज़गार अस्त -व्यस्त हो गया है ,
ऐसी स्थिति को काबू में रखने के लिए बहुत सी संस्था (NGO ) सहायता के लिए अग्रसर आगे बढ़ रही हैं, ऐसी स्थिति में ग्वालियर की एक संस्था " नरेश एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी " जब राष्ट्रिय लॉक डाउन हुआ था , उस समय इस संस्था द्वारा "भूख से बचाव अभियान "के अंतर्गत दूर दराज़ से पलायन कर रहे मजदूरों को खाना बाँटा गया , इसी तरह एक और अभियान " कोरोना को भगाओ " शुरू की है,इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा दीये गए दिशा निर्देशों को ग्वालियर संभाग के छोटे-छोटे कसबे , गाँव में छोटे -छोटे केम्प लगाकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है इस सोसाइटी के आज सरकारी हॉस्पिटल गोहद में एक कैंप लगाकर लोंगो जागरूक किया गया और 1250 लोंगो को मास्क भी बाटें गए ,
यह संस्था पिछले ३ बर्षो से लगातार मदद के लिए सामने आ रही है , सोसाइटी के उपाध्यक्षय नरेश कुशवाह ने बताया क़ि आगे भी लोंगो को जागरूक करते रहेंगे और मास्क बाँटे जायेंगे ,
इस अवसर पर हमारे सोसाइटी के सदस्य ,रामसिंह ,रामबीर सिंह , पिंटू तोमर , लालकृष्ण , हरिशंकर, अरविन्द सोलंकी , मनोज कुशवाह मौजूद रहे।
COMMENTS