पूर्ण सुरक्षा के बाद ओपन पद्धति से संचालित परीक्षायें
परीक्षा को लेकर कन्या महाविद्यालय ने की तिथि की घोषणा
सिवनी विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालयों में परीक्षायें ना होने के कारण सन्नाटा पसरा था। लेकिन ओपन पद्धति से ना केवल परीक्षाऐं लेने का सिलसिला नगर के महाविद्यालयों में जारी है, देखा गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी में जारी हुई परीक्षा के दौरान प्रथम दिवस 12 जुलाई को बीए प्रथम आर्ट,कामर्स,साईंस की परीक्षायें आयोजित की गई।
इस संबंध में परीक्षा प्रभारी डॉ.अर्चना चंदेल ने बताया कि 13-14 जुलाई को स्नातक प्रथम नियमित स्वाध्यायी बीए प्रथम वर्ष की परीक्षायें होंगी। 16 एवं 17 जुलाई को स्नातक प्रथम नियमित बीएससी प्रथम वर्ष सभी विषय, 17 जुलाई को स्नातक प्रथम वर्ष नियमित बीकॉम प्रथम वर्ष, बीए प्रथम वर्ष, बीसीए प्रथम वर्ष, बीएचएसी प्रथम वर्ष सभी विषय की परीक्षाऐं होंगी। इसी तिथि में बीकॉम प्रथम वर्ष सभी विषाय की परीक्षायें होंगी। 19-20 एवं 22 जुलाई को स्नातक द्वितीय वर्ष नियमित स्वाध्यायी बीए द्वितीय वर्ष सभी विषय की परीक्षाऐं होंगी। 23 एवं 24 जुलाई को स्नातक द्वितीय वर्ष नियमित, बीएससी द्वितीय वर्ष तथा 26 जुलाई को स्नातक द्वितीय वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी, बीकॉम द्वितीय वर्ष, बीबीए द्वितीय वर्ष, बीसीए द्वितीय वर्ष, बीएचएस द्वितीय वर्ष तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाऐं संचालित होंगी।
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ.अमिता पटेल ने बताया कि इस बार परीक्षाओं के दौरान जिस तरह से व्यवस्थाऐं की गई है,उससे छात्राओं में प्रसन्नता देखी जा रही है। साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों में डॉ.शेषराव नावंगे, श्री बघेल, श्रीमति शकुनतला शर्मा, टीकाराम सनोडिय़ा, ओमप्रकाश सरवैया, रूचिका यदु, पंकज शेण्डे, लक्ष्मी मेश्राम, विवेक पॉलीवाल, राशिद खान, डॉ.अनीता भट्ट, आशीष काढ़े, शशि नामदेव सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ का सहयोग मिल रहा है।
COMMENTS