दो वर्षो से अधिक समय से तहसील परिसर की दुकाने अवैध रूप से संचालित हो रही
राजस्व का लाखों का चूना लगा रहा तहसील प्रशासन
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय तहसील प्रशासन की उपेक्षा के चलते सरकार को लाखों का चूना लग रहा है। मडियाहू तहसील परिसर में बिना टेंडर की संचालित हो रही आधा दर्जन अवैध दुकाने तहसील प्रशासन की दया दृष्टि पर बखूबी से चलाई जा रही है।
विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों से तहसील प्रशासन को महीने की रकम प्रदान की जाती है जिसके चलते तहसील प्रशासन सरकार की राजस्व का चूना लगाते हुए इस टेंडर को कराने के लिए हीला हवाली बराबर करता चला आ रहा है।
विगत कुछ दिन पूर्व निवर्तमान तहसीलदार ने टेंडर नीलामी की सूचना की नोटिस चस्पा किया था परंतु उनका स्थानांतरण हो गया तत्पश्चात वर्तमान तहसीलदार चार्ज संभालते हुए 29 जुलाई के लिए नीलामी की घोषणा करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया।परंतु जब आज वक्त आया तो उनसे वार्तालाप की गई तो उन्होंने कहा अभी किन्ही कारणों से यह मामला स्थगित कर दिया गया है।
आगे इस पर कार्रवाई किया जाएगा तो नीलामी की दूसरी तिथि की घोषणा की जाएगी। इस प्रकार से पुनःतहसील परिसर में संचालित होने वाले दुकानदारों की चादी कटने लगी है। वह अवैध रूप से बिना सरकार के राजस्व शुल्क चुकाए हुए अपनी गाड़ी कमाई करने में लगे हुए हैं। जिसका सारा श्रेय तहसील प्रशासन का है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS