विधायक दिनेश राय मुनमुन की उपस्थिति मे पीएसओ ने किया रक्तदान
सिवनी:-आज दिन- सोमवार,दिनांक 14/06/2021 को प्रातः 11:00बजे विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विधायक दिनेश राय मुनमुन जी की उपस्थिति मे आपके पीएसओ श्री आनंद माधव शुक्ला ने जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
इसके पूर्व सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन(dinesh rai Munmun) ने सिविल अस्पताल लखनादौन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां पर डाक्टर व कुछ स्टाफ के अनुपस्थित पाए जाने पर उपस्थिति पंजी मे आवश्यक रुप से कार्यवाही किये जाने हेतु लिखा गया। इसके साथ ही जिला कलेक्टर को इस संबंध मे अवगत कराते हुए कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस दौरान श्री राय ने उपस्थित स्वास्थ्य अमले के साथ कोरोना महामारी मे दिवंगत हुए लोगों व कोरोना वारियर्स को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विधायक दिनेश राय मुनमुन (dinesh rai Munmun)की उपस्थिति मे आपके पीएसओ श्री आनंद माधव शुक्ला ने अस्पताल परिसर मे खडी सर्वसुविधायुक्त ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रान्सपोर्टेसन बैन में जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
COMMENTS