पत्रकारों के अधिकारों और मान -सम्मान के लिए लड़ाई अंतिम दम तक होगी ।
हिंदी पत्रकारिता व पत्रकार के खिलाफ हो रहे साजिश को पत्रकार समूह जबाब के लिए कृत संकल्प.
सेवापुरी। हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ हमारी संस्कृति व जीवंत पहचान है। इसके वगैर किसी भी कीमत पर हम सभी अधूरा हैं।हिंदी पत्रकारिता ने इसे हर तरह से जीवन देने का कार्य किया है। ऐसे मूल्यों के कर्णधार पत्रकारों के ऊपर हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न का हर तरह से जबाब दी जाएगी। उनके मान सम्मान की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जाएगी। उक्त विचार युपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवम सदस्यों की बैठक आज सोमवार को हरहुआ पंचायत भवन पर आयोजन के दौरान प्रदेश सचिव आर पी सिंह ने व्यक्त की।सम्पादक विनय मौर्य ने पत्र, पत्रकारिता व पत्रकारों के मूल्यों की वकालत की।प्रदेश प्रवक्ता के0 एल0 पथिक ने हिंदी पत्रकारिता में पत्रकारों के दायित्व व वैचारिक क्रांतिकारी संघर्षो के प्रति सजगता बरतने सहित अपने हक, अधिकार व मान सम्मान के लिए तैयार रहने की प्रेरणा प्रदान की । अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश वर्मा रमेश ने लड़ाई के संघर्षों पर खरे उतरने के लिए पत्रकारों को सिर्फ आगे बढ़ने और दायित्व निभाने पर जोर दिया।
बैठक का शुभारम्भ पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाने के उपरांत शुरू हुआ।संगठन को गतिशील बनाने के लिये जिलाध्यक्ष ने सदर तहसील इकाई के लिए अध्यक्ष पद पर विक्की मध्यानी मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा मंडल महामंत्री पद के लिए हेमंत दुबे , जिला उपाध्यक्ष पद से अवनीश मिश्रा को पद मुक्त करते हुए महामंत्री पद की कमान सौंपी गयी। एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर राघवेंद्र पांडेय का चयन किया गया। मंडल संरक्षक अगस्त मुनि पांडे द्वारा सभी सदस्यों पदाधिकारियों में मास्क एवं सैनिटाइजर , डॉ0 जितेंद्र सिंह द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा वितरित की गयी। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि संगठित रहकर ही पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियां का सामना कर सकते हैं।वही अन्य वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक युग की पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण हो गई है इस समय हम सभी साथियों को संगठित होने की जरूरत है। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 ओ पी मिश्रा ने वर्चुअल संवाद कर संगठन के साथियों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।कई पत्रकार साथियों को नए पद देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल संरक्षक विनय कुमार मौर्य मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह मंडल महामंत्री हेमंत दुबे ,मंडल उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन बग्गा, जिला महामंत्री अवनीश मिश्रा उर्फ लाला ,अरविंद मिश्रा, जय शंकर पांडे, विक्की मध्यानी, धनराज कुमार, मो0 इरफान हाशमी, आशीर्वाद गुप्ता, अश्वनी सिंह राजपूत, राहुल गुप्ता, सर्वेश यादव ,देवेन्द्र कुमार पटेल ,प्रवीण 'यस'सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
COMMENTS