उदयपुरा पंचायत ने किया नालीयो का निमार्ण कार्य शुरू
मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदयपुरा द्वारा सोमवार को बालाजी से उदयपुरा रोड पर नालियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है
उप सरपंच अशोंक सिह ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा सड़क पर अब नालियों का गंदा पानी नहीं बहेगा। ग्राम पंचायत ने यहां सड़क किनारे नालियों का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। इसके पहले नाली निर्माण नही होने के कारण सडक पर पानी जमा होने से सङक जर्जर हो रही थी जिससे दिन लोगो को परेशानीयो से गुजरना पडता था .
आधी अधड से सडको पर पैड टुट कर गिरे।
मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के सिकराय सहित अनेक जगहों पर सोमवार दोपहर मे अचानक काले बादलों के बीच तेज बारिस के साथ आधी तूफान इतना तेज था शायद हम कल्पना भी नही कर सकते बस फिर क्या था तूफान आते ही लोगो के दुकान मकानो के उपर लगे टिन चद्दर आदी उड़कर जमीन पर आ गिरे लेकिन किसी ने उड़ी हुई चद्दरों को उठाने का साहस नही किया । वही जगहो पर सडको पर पैड टुट कर पडे है । जहा आवागवन मे परेशानी उठानी पड रही है .
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का 53 वा जन्मदिन मनाया गया
मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र मे राजीव गांधी ब्रिग्रेड के महासचीव विश्म्बर जैमन ने सोमवार को राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के 53वा जन्मदिन पर बालाजी महाराज के एवं लंगड़ा बालाजी के दर्शन कर पुजा अर्चना कर जन्मदिन की दीर्घआयु की कामना की ।इस मौके पर अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं कत्याण सहाय गुर्जर रगलाल सेनी मेघचंद मीना रवन मीना गिराज मीना सुरज्ञान मीना विश्राम मीना रामहरि मीना सहीत आदी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
अदालत परिसर में मिलेगा ठण्डा पानी
सिकराय। श्रेत्र की बार एसोसिएशन सिकराय संघ ने यहां अदालत परिसर में वकीलो पक्षकारों व टाइ पिस्टों के लिए गर्मियो में ठंड़े पानी की सुविघा की नई पहल कर वाटर कूलर लगाया गया है संघ के अध्यक्ष लखनलाल बैरवा व कोषाघ्यक्ष राजेश मीना ने बताया कि यहां वैठने वाले सभी वकील मुंशी व टाइपिस्टों को गर्मियो में पानी के लिए परेशान होने वालों को अदालत परिसर में वाटर कूलर का ठंडापानी मिलेगा इस दोरान सुरेशचन्द्र बोहरा महेश अवस्थी राजारामगुर्जर सुनीलगुप्ता राजूराम महावीर जैमन दिनेश शर्मा निर्मल शर्मा बीके गौड़ निहालसिंह जलसिंह भानूजेमन पुनीत शर्मा गोरधन गुजर कैलाश बैसला घर्मसिंह बेरवा बनवारी सेनी। शिवचरण शर्मा र्धर्मसिंह चोघरी प्रकाशशर्मा महेन्द्रमीणा प्रमोद मुंशी महेशशर्मा शंकरशर्मा कन्हैया जोगी राजेन्द्र खेड़ापति। सहित अन्य मोजूद थे।
COMMENTS