Mp sidhi उड़ैसा panchayat ग्राम thengrahi। Korona महामारी की मार अभी रुक नहीं पाईं है और घर परिवार के मुखिया जिंदगी से हार मान कर अपने हाथों से मौत को गले लगा कर मर रहे हैं । कल शाम को क़रीब आ ठ बजे ठेंगरही गांव के दो लड़के आए और उन्होंने बताया कि राम नरेश यादव फांसी लगाकर मर गया है .
लोगों को यह घटना सुन कर वेहद झटका लगा , क्योंकि राम नरेश यादव घर परिवार व समाज का एक जिम्मेदार जन सेवक था । ग्राम पंचायत udaisa का जन प्रतनिधित्व कर चुका था , उसके शासन काल में सरकार विकास का द्वारखोल दिया था , उन्होंने अपने शासन काल में बहुत सुंदर विकास करने का प्रयास किया और लोगों को शासन प्रशासन से जोड़ने का प्रयास किया । पता नहीं किस कारण से एक समझ दार व्यक्ति , अपने जीवन से हार कर जिंदगी को मौत के हवाले कर दिया । बेहद दुःख और चिंतन की बात है कि हमारे समाज के लोग घर परिवार और समाज को छोड़ कर युवा अवस्था में ही मौत को दावत दे देते हैं । सवाल बेहद दुखद है
प्रगति मीडिया धर्मराज सिंह ( सीधी, मध्य प्रदेश )
COMMENTS