जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष मे ,एक की मौत , दूसरे की हालत गंभीर
हलका के मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है व दरोगा के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।
जौनपुर ( jaunpur ) (नेवढ़िया) थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तर पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ( Two sides fiercely fought over ground dispute )हुई जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियार ( sharp weapon ) भी चलाए गए।
जिससे एक पक्ष के शिवधारी शुक्ल व उनके भतीजे प्रदीप शुक्ल को गंभीर चोटें आई हैं । परिवार के लोगों ने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ( Health Center ) पर इलाज हेतु ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार ( first aid )के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । परिजन जैसे ही दोनों जन को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर ( BHU Trauma Center ) पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने शिवधारी शुक्ला को मृत घोषित कर दिया तथा प्रदीप शुक्ला का इलाज जारी है परंतु उनकी भी हालत दयनीय ( condition pathetic ) बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवधारी शुक्ला पड़ोस के ब्रह्मदेव शुक्ल से जमीनी विवाद ( Ground dispute ) काफी दिनों से चला रहा था जिसका मुकदमा भी जनपद न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय ( District Court to High Court ) प्रयागराज में भी विचाराधीन था परंतु आज मंगलवार को सुबह लगभग 8:30 बजे जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए ( The two sides turned face to face ) कहासुनी होते-होते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। सूचना पाकर नेवढ़िया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तथा जौनपुर जनपद से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS