कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एसडीएम मंगलेश दुबे द्वारा कोरोना दवा का वितरण कराया।
जौनपुर (मड़ियाहूं) कोतवाली क्षेत्र के उन्चनी कला गांव में बुधवार को अपनी टीम के साथ एसडीएम मंगलेश दूबे पहुंचे और गांव की जांच कराई। एसडीएम मंगलेश दुबे के अलावा डॉक्टरों की टीम तथा विकास खंड अधिकारी भी मौजूद रही। बताया जाता है कि उंचनीकला गांव में पूर्व में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके तहत एसडीएम ने बुधवार को गांव में पहुंच कर लक्षणयुक्त लोगों को कोरोना दवा का वितरण कराया। उसके बाद एसडीएम उनसे मिल कर उनका हालचाल पूछा सभी स्वस्थ देखे गए। जिस पर आशंका हुई उनसे 14 दिन का होम क्वारंटीन रहने का सलाह देकर टीम वापस लौट आई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS