आज जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के नंगलचौक, तथा गुरनवाड़ पंचायत में ,जसवां प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व हि.प्र. कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने स्वयं .
कोरोना बिमारी से ग्रसित परिवारों के घरों में जाकर साथ में महिला अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर, पूर्व महिलाध्यक्ष व जिलापरिषद सदस्य पुष्पा मिन्हास, पैंशनर संघ के सचिव अनुप मास्टर के सहयोग से घर-घर जाकर राशन दवाईयां, सिनेटाईजर , आक्मीटर व मास्क आवंटित किए।
इन परिवारों को रोजमर्रा का सामान व फल-सब्जी लाना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं मुश्किलों को मध्यनजर रखते हुए मनकोटिया ने स्वयं फल सब्जियां व अन्य सामग्री बांटी गई। यह बताते चलें कि इस बिमारी में जहां सगे सबंधी तक , कोरोना बिमारी से ग्रसित परिवारों के घरों की तरफ से मुंह मोड़ रहे हैं, वहां मनकोटिया और इनकी कांग्रेस टीम वहां पहुंच कर , अपनी जेब से खर्चा कर, बिमारों के लिए मसीहा बनकर खड़े हो रहे हैं। जब पिछले साल से कोरोना महामारी ने इस देश में पैर पसारे हैं तब से ही मनकोटिया और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है और जरूरत के हिसाब से, स्वयं अपनी जेब से सारा खर्चा कर, लोगों की सेवा में अग्रसर हैं अभी तक बे लाखों रूपये खर्च कर के, टनों के हिसाब से सामग्री बांट चुके हैं।
इस सबंधी सवाल पूछने पर मनकोटिया ने बताया कि वे 8 साल की नौकरी और तन्खवाह छोड़ कर, जो करोड़ों में बननी थी, जसवां प्रागपुर क्षेत्र में लोगों की सेवा करने के लिए आए हुए हैं पैसा कमाने और जमा करने की ईच्छा या तमन्ना होती तो वे 8 साल की नौकरी का त्याग कभी नहीं करते।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
COMMENTS