सीधी गरीबों के पेट पर खुलेआम डाका |
शासकीय गला दुकानो में गरीबों से लिए जा रहे पैसे 2 किलो का बट्टा।
प्रदेश में Corona Virus का दूसरा लहर छाया है। इसके चलते गरीब जनता अपने पेट के लिए दर-दर भटक रही है ( Deviating from rate to rate )। इसके बावजूद भी सीधी जिले के एक ऐसा कोटेदार एक तो नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है ( Rules are being dismantled by law )। और लोगों की आनाज को लूट का अंजाम दे रहा है। और लोगों की मुफ्त अनाज ( Free grain ) होने के बावजूद भी उनसे पैसे की वसूली कर रही है।
सीधी के शासकीय उचित मूल्य दुकान ( Official fair price shop ) हीनौती के कोटेदार पवन गुप्ता के द्वारा खुलेआम लूट का अंजाम ( Open robbery ) दी जा रही है। तथा कोरोना संक्रमण ( Corona infection ) फैलने के बावजूद भी इकट्ठा बैठे लोगों को ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं। ना ही लोगों को मास लगाने की।।
COMMENTS