भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश दुबे ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से पीड़ित मरीजों ओर उनके परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की।
हमारे संगठन के कार्यकर्ता इस आपदा में आपकी हमेशा मदद के लिए आगे आकर जन सेवा भाव का कार्य करेंगे।
भाजपा नेता दुबे ने कहां की संगठन सेवा पर्व अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवा मिशन के माध्यम से सेवा भाव का संकल्प लेते हुए लोगों के घर घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से कोविड-19 महा मारी से बचने के लिए उन्हें समझाइश देते हुए जनता को प्रेरित करेंगे
भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय क्रमांक नंबर 1 के छात्रावास में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल सेंटर पहुंचकर वहां भर्ती अनुराग मिश्रा सहित अन्य मरीजों व उनके परिजनों से मिलने पहुंचे और वहां उनके स्वास्थ्य के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही।
भाजपा नेता दुबे के साथ शिव प्रताप सिंह,राधा मोहन चौबे अजीत सिंह कुशवाह,राजीव दीक्षित, अनिल कटारे, भूरे गुबरेले, डॉ तरुण शर्मा रामदास सोनी एडवोकेट, विकास शर्मा, छुट्टन तोमर, लटूरी शर्मा, दिलीप बोहरे, अनिल दुबे प्रमुख है।
उन्होंने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से जो वैक्सीन टीकाकरण के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है इस तरह की अफवाहों से बचे ओर अपने जीवन को स्वस्थ कर कोविड-19 सेंटरों में पहुंचकर टीकाकरण आवश्यक रूप से लगवाए। यह कोरोना वायरस से बचने का सही तरीका है राज्य सरकार ने पूरे मध्यप्रदेश में 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है, आप इस योजना का लाभ लें और अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीन लगवा कर मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त कर लड़ाई को जीतने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की ताकत को बढ़ाते हुए अपना जन सहयोग करें।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS