वर्षा से कहीं खुशी कहीं गम गुरुवार 6/5/2021 मौसम ने अपना रंग दिखाया सुबह से तेज गर्मी फिर तेज आंधी ,वर्षा और ओले चना के आकार के वर्षा से कहीं खुशी कहीं गम हरियाणा गुड़गांव एवं अलवर जिला मे किसानों के चेहरे खिले समय से बरसात होने पर नई फसल कपास ,जुवार सिंचाई करने से बच्चे खरीब की फसल की तैयारी किसानो बताया मौसम ठंडा होने से गर्मी मे रहात दूसरी तरफ किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है .
तरबूज ,खरबूजा, घिया ,खिरा, टमाटर की फसल को नुकसान हुआ क्योंकि बारिश एवं ओले से इस फसल का मिठास खत्म हो जाता है एवं फल गलने ,फटने लगती है शादिया होने के कारण मेहमान नवाजी नही हो सकी उठानी पड़ी परेशानी आंधी में टेंट उड़े आंधी नेभोजन को किया किरकिरा.
संवाददाता जगमालसिंह
COMMENTS