लखनादौन मंडल अध्यक्ष विजय उइके एवं अरविंद सेन द्वारा बाटा जा रही है कोरोना किट
भाजपा लखनादौन मण्डल द्वारा सेवा ही संगठन के माध्यम से किए जा रहें हैं सेवा कार्य में कील कोरोना किट का वितरण आज ग्राम करनपुर ,चुलगाव में किया गया इस दौरान भाजपा मण्डल लखनादौन के वरिष्ठ नेता मुनाई बाबा जी, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सेन जी ,विजय उइके जी , महामंत्री गजेंद्र दुबे जी , वरिष्ठ नेता मोहन सेन जी ,डी ल नामी जी ,नरेंद्र कुमरे जी , मुकेश गुर्जर जी , महेश सोनी जी , एवं स्थानिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी की उपस्थित में कील कोरोना किट का वितरण किया
मंडल अध्यक्ष अरविंद सेन द्वारा
ग्रामीणों से कहां गया मार्क्स जरूर लगाएं 2 गज दूरी बनाकर रखें घर में रहे सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें
सी..एल..कमलेशिया की रिपोर्ट
COMMENTS