थाना प्रभारी की कमान संभालते ही उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही में आई तेजी.
नेता नगरी झाड़ने वाले दुकानदारों पर भी हुई कार्यवाही
छपारा-
नेता नगरी झाड़ने वाले दुकानदारों पर भी अब शिकंजा कसा जा रहा है जो Covid-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए ( Violating the Covid-19 Guideline ) दुकान खोल कर चोरी छुपे सामग्री बेचते हुए
पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है बताया जाता है कि
तेजी
से फैल रही कोरोनावायरस को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन जारी है ( Corona curfew lockdown continues )दुकानदारों को अपनी दुकान संचालन करने के लिए प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन
दी गई ( Guidelines given by the administration ) है उक्त गाइडलाइन के अनुसार ही वह आवश्यक सामग्री बिक्री होम डिलीवरी
सकते हैं लेकिन कुछ दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए ( In violation of the Kanadar Guideline ) महामारी खत्म
करने और कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते
हुए ( In violation of the rules ) आग में घी डालने का काम कर रहे हैं ( Pouring ghee into the fire ) खासतौर से छपारा के कुछ कपड़ा
व्यापारी जब की हैसियत से तो करोड़पति हैं जिनकी आलीशान दुकान है जिनका माल
कपड़ा है जो ना सढ़ सकता है ना गल सकता है। ( There are luxurious shops whose goods are cloth which cannot be rotted or can be thawed. ) उसे बाद में भी बेचा जा सकता
है लेकिन इसके बाद भी चोरी चुपके दुकान खोलकर कपड़े बेचने की हरकतें
बड़े-बड़े दुकानदार कर रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार
कार्यवाही कर रहा है ( Administration is constantly taking action to curb ) बताया जाता है कि गत दिवस बुधवार को जिला पुलिस
अधीक्षक और कलेक्टर के निर्देशों पर नगर का भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी और
तहसीलदार नगर परिषद की टीम ने छपारा और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया ( Tehsildar Municipal Council team toured Chhapara and rural areas )जिस दौरान छपारा के चंदैनी ग्राम में वा छपारा के विवेक जैन पिता विजय जैन
उम्र 44 साल महेश पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 साल छपारा निवासी एवं
खालिक 45 साल निवासी चंदैनी दुकान खोलकर सामग्री बेची जा रही थी जिन
दुकानों को थाना प्रभारी और तहसीलदार की टीम ने सील किया और धारा 188 समेत
विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध ( Cases registered under various sections )करते हुए ₹3600 का अर्थदंड भी किया
है और निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्य किए जाएं
अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है कि गौरव चाटे थाना प्रभारी के
कमान संभालते ही ( As soon as the police station takes charge )क्षेत्र में अब निरंतर उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही
जारी है छपारा और आसपास के ग्रामीणों में भ्रमण करते हुए उल्लंघन करने
वालों पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम लोगों से अपील की गई है महामारी
में बिना काम के ना निकले वहीं दुकानदारों को कहा है जो गाइडलाइन किराना
दुकान और सब्जी के लिए तय की गई है ( Guidelines set for grocery store and vegetable )उसके अनुसार ही वह अपने दुकानों का
संचालन करें.
COMMENTS