पुश्तैनी आबादी की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा के लिए बुजुर्ग को बनाया बंधक।
पंचायत द्वारा किए गए सुलह समझौते को नहीं मान रहे दबंग।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ( Under the police ) सीर गांव में जयप्रकाश यादव पुत्र तीर्थराज यादव की पुश्तैनी आबादी की जमीन में पड़ोसी ओंकार नाथ यादव व उनके लड़के मंगेश यादव द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा ( Forced Illegal Possession ) कर लिया गया जबकि रोजी रोजगार से पीड़ित जयप्रकाश यादव मुंबई में रहकर कमाई करते हैं घर पर अकेली वृद्धा मां चंद्रावती देवी पत्नी तीर्थराज यादव रहकर अपना देखभाल करती थी दबंगों द्वारा एक राय होकर उनके सहन दरवाजे के सामने एक नल आनन-फानन में गड़वा दिया ( Hurriedly messed up ) और वहां पर ईट की दीवार बनवाकर यह साबित किया कि यहां तक मेरी जगह है सूचना पाकर ( After receiving information ) पीड़ित जयप्रकाश यादव मुंबई से अपने गांव आए और इस कार्रवाई को देखकर वह हतप्रभ हो गए इसकी सूचना उन्होंने मडियाहू कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक को दिया तथा साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी को भी अवगत कराएं इसको संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी व मडियाहू कोतवाली ( Jurisdiction and Mediahu Kotwali )की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सारे पहलुओं को संज्ञान में लेकर एक सुलह समझौता भी करवाया और उस समझौते में यह शर्ते भी लिखी गई।
कि जो अवैध रूप से नल गड़ा हुआ है उसको द्वितीय पक्ष तत्काल हटवा ले उसका खर्चा प्रथम पक्ष अर्थात पीड़ित जयप्रकाश यादव देंगे। और जो जयप्रकाश दरवाजे के सामने बालू इत्यादि रखे हुए हैं उसे वह हटवा कर जमीन खाली करा दें।इस शर्त को मानकर जयप्रकाश ने तो बालू इत्यादि सामान हटा कर जमीन को खाली कर दिया ।परंतु दबंगों के मन में कालापन रही गया वे सभी सुलहनामा व गांव द्वारा की गई पंचायत को इनकार करते हुए अपने दबंगई के बल पर ( Bullying ) नल को नहीं खुलवाया और नहीं अवैध कब्जा हटाया। इस आशय से तंग आकर पीड़ित जयप्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, मंडल आयुक्त वाराणसी, आदि जगहों पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। प्रशासन क्या करता है उसको कैसे न्याय मिलेगा यह तो समय बताएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS