कन्ट्रेनमेंट जोन में दवा की दुकान एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें पर लगा प्रतिबंध :
उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं (मंगलेश दुबे)।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर पंचायत मडियाहू को जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा कन्ट्रेनमेंट जोन घोषित करने के उपरांत उसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी मडियाहू मंगलेश दुबे ने तहसील परिसर को खाली कराकर सील करा दिया साथ ही साथ पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने ने कहा की कन्ट्रेनमेंट जोन में इमरजेंसी सेवा व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी।
हमने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को भी निर्देशित किया है, कि मडियाहू नगर पंचायत सीमा सील की जाए और पूरे नगर में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन व फागींग का काम कराया जाए और दवाइयों का छिड़काव किया जाए अनावश्यक रूप से लोग घरों से बाहर ना निकले अपने अपने घरों में रहे ।
जिससे कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने में सफलता मिले और जल्द से जल्द इस से छुटकारा मिल सके। जब भी चले मास्क का प्रयोग करें बिना मास्क के चलने पर तथा बिना वजह घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा आवश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। जिससे संक्रमण पर रोक लग सके तथा खुद की व अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS