करौली धोलपुर सांसद राजोरिया ने टोडाभीम उपंखण्ड के दौराकर अस्पताल का निरिक्षण किया .
मेहंदीपुर बालाजी एन एच 21बालाजी मोङ पर टोडाभीम उपंखण्ड व बालाजी के भाजपा कार्यकर्ता ने सांसद मनोज राजोरिया का बालाजी मोङ पर माला व साफा दुप्टा पहनाकर स्वागत किया ।
इस मोखे पर कार्यकर्ता मंगलराम गहलोत भीम सिहं बलवीर सीह श्याम सिह सोनू सिंह लाला सहीत लोग मोजूद थे । स्वागत के बाद सांसद टोडाभीम उपंखण्ड के स्वास्थ केन्द्र व बालाजी स्वास्थ क्रेन्द का निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मीयो को दिशा निर्देश दिए ।
संवाददाता लाल खान
COMMENTS