जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर पंचायत मड़ियाहूं का किया निरीक्षण।
जौनपुर (मड़ियाहूं) मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मड़ियाहूं तहसील के बदौवा गांव ( Badauwa village of Madihu tehsil )में चल रहे कोविड-19 टेस्ट कार्य ( Covid-19 Test Work ) कर रही टीम का किया निरीक्षण तथा टेस्टिंग ( Inspection and testing )बढ़ाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नगर पंचायत मड़ियाहूं ( Nagar Panchayat Mariahu ) में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार से सफाई , सैनिटाइजर तथा सब्जी मंडी के बारे में जानकारी ली।
जिस पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार द्वारा यह बताया गया कि सब्जी मंडी नगर सीमा से बाहर है अंत में जिलाधिकारी द्वारा मड़ियाहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Mariahu Community Health Center ) का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा द्वारा अधीक्षक यम0 यस0 यादव ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen plant ) लगाने के लिए स्थान के बारे में पूछा तथा कम से कम 16 बेड सही एक हाल की मांग की जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ( Medical Superintendent ) द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Community Health Center )में व्यवस्था नहीं है जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ( Sub-collector ) मंगलेश दुबे को निर्देशित किया।
जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाना है तथा जिसके लिए अस्थान एवं 16 बेड से सुसज्जित हाल उपलब्ध कराने को कहा जिससे नगर एवं अगल-बगल के ग्रामीणों की ऑक्सीजन उपलब्ध कराए ( Provide oxygen )जा सके। इसके पश्चात वार्डो की स्थिति देखने के बाद सीएचसी अधीक्षक एमएस यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में 8-8 बेड के 2 वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Community Health Center ) पर हैं । जिस पर जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन के लिए वार्ड होने की बात कही तो उन्होंने कहा कि 16 बेड कि कोई भी हाल सीएचसी पर नहीं है। जिसके काम ऑक्सीजन प्लांट का कार्य अंधेरे में ( Oxygen plant work in the dark )लटका दिखाई पड़ रहा है। अंत में उन्होंने वैक्सीनेशन हाल का तथा वैक्सिंग के बारे में जानकारी ली।
जिसके दौरान सीडीओ अनुपम शुक्ला, एसडीएम मंगलेश दुबे, सीओ संत प्रसाद उपाध्याय, सीएससी अधीक्षक एम एस यादव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, , लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS