कन्ट्रेनमेंट जोन घोषित होने पर तहसीलदार ने तहसील परिसर को खाली कराकर किया सील :
उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के निर्देश पर की गई कार्रवाई।
तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम द्वारा की गई कार्यवाही।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर पंचायत मडियाहू ( Nagar Panchayat Mediahu )को जिलाधिकारी जौनपुर के आदेशानुसार कन्ट्रेनमेंट जोन ( Control Zone as per order ) घोषित होने पर आज सोमवार को सुबह तहसील परिसर में वादकारियो सहित अधिवक्ता व स्टांप वेंडरो की भीड़ ( Stamp vendero rush ) जमा हो गई परंतु जैसे ही इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी मडियाहू ( Sub-Collector Madiyahu ) मंगलेश दुबे को हुई उन्होंने तत्काल तहसीलदार सुदर्शन राम को इसकी जानकारी देते हुए तहसील परिसर को खाली कराकर सील कराने का आदेश दिया जिसके अनुपालन में तहसीलदार ने तत्काल कार्यवाही ( Tehsildar took immediate action ) करते हुए तहसील परिसर से वादकारियों, अधिवक्ताओं तथा स्टांप वेंडरों को अगले आदेश तक तहसील परिसर ( Tehsil Campus ) में न आने की हिदायत देते हुए खाली करा दिया और तहसील परिसर सील करा दिया। तत्पश्चात नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ( Executive Officer of Panchayat ) डॉ संजय कुमार के द्वारा पूरे तहसील परिसर में सैनिटाइजेशन कार्य ( Sanitization work in Tehsil campus ) कराया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS