कोई गरीब भूखा न रहे सतत निगरानी करे प्रशासन-:राकेश पाल सिंह*
सिवनी(केवलारी) आज भारत ही नहीं अपितु विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के सर्वोत्कृष्ठ सात वर्ष पूर्ण होंने पर अपने नेता के अविस्मरणीय कार्यकाल को अक्षुण बनाये रखने के लिए विश्व की सर्वाधिक सदस्य संख्या वाले राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा समूचे भारतवर्ष में *सेवा ही संगठन* है के नाम से आम जन के बीच पहुंचकर सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है इसी श्रंखला में केवलारी विधानसभा के विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने आज प्रथम दिवस अपनी विधानसभा क्षेत्र केवलारी के प्रवेश द्वार भोमा ,कान्हीवाड़ा से इसकी शुरुआत की जहाँ पर कुछ अति निर्धन परिवारों को भोजन सामग्री ,मास्क और ग्रीष्मकालीन फल का वितरण कर किया गया।आज ही ग्रामपंचायत भोमा में आयोजित पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सम्मिलित होकर कहा गया की ग्राम पंचायत के सचिव इस बात का ध्यान रखे की किसी भी परिवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते भूखा न रहना पड़े ।साथ ही 1 जून से प्रतिबन्ध से जो छूट मिल रही है उसमें आवश्यक सावधानियां रखी जाएँ जिससे हमने संक्रमण पर नियंत्रण पाया है वह पुनः अनियंत्रित न हो ।विधायक श्री राकेश पाल सिंह के द्वारा आज विभिन्न स्थानों के दौरे में केवलारी मंडल के बिनेकी, मरकावाडा में फल मास्क सेनेटाइजार वितरण करते हुए जगह जगह सभी लोगों से वैक्सीनेशन अवश्य करा लेने का आग्रह भी किया गया। केवलारी मंडल अध्यक्ष सचिन अवाधिया जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन चौरासिया ,केवलारी सरपंच अरुण चौरासिया ,प्रमोद यादव,जनपद सदस्य पवन यादव ,नीरज रानू ठाकुर ,विनोद सिसोदिया ,अशोक वंदेवार,भोजराज गुमास्ता,हेमन्त विष्वकर्मा ,गणेश तिवारी ,प्रवीण दुबे,ओमकार जंघेला,होरीलाल जंघेला जी,गुदुम जंघेला,बहन त्रिवेणी दमाहे,सुरेश,कन्हिया नामदेव,आशीष जैन,आरिफ खान,सुशील वास्त्री ,सतीश सूर्यवंशी सहित नगर निरीक्षक केवलारी केके अवस्थी जी भी अपने सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे ।
COMMENTS