देश में कोरोना बहुत तेजी से बड़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से देश का हर नागरिक परेशान है.
भारत में 24 घंटे मे एक लाख 70 हजार नए केस दर्ज किए गए, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 24 घंटों में 904 लोगों की मौत हो गई। भारत देश में जिस तरह से लोगो की भीड़ की लापरवाही हो रही है इन सब के बीच सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट का लगभग 50 फीसदी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive )पाया गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर ( As a precaution )सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएंगी ( Hearing will now be done through video conferencing )और सभी जज अब घर से ही काम करेंगे। आपको बता दें कि रविवार तक यहां 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए ( 44 employees found corona positive )हैं।
पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया ( Sanitized the Supreme Court premises )जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट रूम भी शामिल हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित ( Corona virus infected )पाए जाने के मामले के बाद विभिन्न पीठ अब तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। एक जज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मेरा अधिकांश स्टाफ और क्लर्क कोरोना संक्रमित ( Most staff and clerks corona infected ) हैं। कुछ जज भी पहले कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का मीटर ( Corona meter in delhi ) सबसे बडी़ टेंशन बन गया। कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है और इस पर कंट्रोल कैसे करेंगे। इसे लेकर आज एक बार फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल अहम बैठक करने वाले हैं। दोपहर 12 बजे केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री ( Kejriwal Health Minister ) समेत कई अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। दिल्ली में पिछली 24 घंटे में कोरोना के 10774 नए केस आए हैं जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। ये लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में 10 हज़ार से ज़्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं।
COMMENTS