पखांजुर- कांकेर जिला अंतर्गत कोयलीबेड़ा विकाशखण्ड के पखांजुर में बने कोविड केअर सेंटर से कोई मरीज स्वाथ्य होकर अपने परिवार के पास पहुँचे जिनका हौसला अफजाई करने पखांजुर प्रशासन के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँची जहाँ पखांजुर SDM धंनजय नेताम, पखांजुर तहशीलदार शेखर मिश्रा द्वारा बताया गया कि अब तक क्षेत्र में 239 लोग कोरोना से ठीक हुए है
वही 593 लोग होम आइसोलेशन में है और 39 लोग कोविड केअर सेंटर में है जिसमे से 4 लोग स्वाथ्य होकर अपने घर जा रहे है, वही SDM का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा और कोरोना को मध्यनजार रखते हुए वैक्सीन और लगातार टेस्ट की प्रक्रिया जारी है अधिक से अधिक टेस्ट करवाया जा रहा है । स्वाथ्य विभाग की ओर से BMO दिलीप सिंहा द्वारा बताया गया कि कोरोना को लेकर लगातार हम काम कर रहे है बहुत अधिक से अधिक जांच कर रहे है और जल्द 45 वर्ष के सभी लोगो को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, स्थानीय प्रशासन की देखरेख में पखांजुर कोविड केअर सेंटर में 24 घंटे सेवा के लिये स्वाथ्य विभाग के कर्मचारियों को पदस्त किया गया है जिसमे से डॉ प्रभात टोप्पो के अलावा 2 डॉक्टर
जितेंद्र देवांगन, मानिरंज चेरा, के अलावा स्वाथ्य विभाग के लीलासनी कोडोपी,गायत्री साहू,स्वेता तारम,लीलाधर,हरीश,सलदेव उसेंडी जो दिनरात कोविड केअर सेंटर में अपनी सेवा दे रहे है, स्तानीय प्रशासन की देखरेख और स्वाथ्य विभाग के निरंतर मेहनत से आज क्षेत्र के लोग कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतकर अपने परिवार के पास वापस जा रहे है, जिसमे से 70 साल की बुजुर्ग महिला ने सभी को धन्यवाद प्रकट किया.
संवाददाता- पल्लव मंडल
COMMENTS