आष्टा सोसायटी में बरसी आफत लाखो का नुकसान
धारनाकलां
-प्राकृतिक आपदा ने फिर एक बार से आष्टा क्षेत्र में अपना कहर बरपाया है
जिसके चलते सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत और जहां पर उचित मूल्य की दुकान
स्थापित है वहां पर तेज हवा के झोंके से संपूर्ण परिसर की छत से संपूर्ण
सामग्री उड़ चुकी है जिसके चलते भारी बारिश के साथ हुई तेज हवाओं के साथ
बारिश ने पूरे सोसाइटी परिसर समिति संचालन परिसर को तहस-न
हस करके रख दिया है जहां पर अब एक छत का टुकड़ा भी उक्त परिसर के अंदर नहीं बच पाया है जिससे समिति को लाखों का नुकसान इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ है जिसके चलते संपूर्ण समिति और प्रबंधक सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे जिला सहकारी बैंक के मैनेजर राजेश कुमार सनोडिया जी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा बनाकर समस्त नियमों के साथ उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि उक्त परिसर को पुनः नवनिर्मित करने के लिए अपना योगदान दें ।
हस करके रख दिया है जहां पर अब एक छत का टुकड़ा भी उक्त परिसर के अंदर नहीं बच पाया है जिससे समिति को लाखों का नुकसान इस प्राकृतिक आपदा के कारण हुआ है जिसके चलते संपूर्ण समिति और प्रबंधक सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे जिला सहकारी बैंक के मैनेजर राजेश कुमार सनोडिया जी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा बनाकर समस्त नियमों के साथ उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया है और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि उक्त परिसर को पुनः नवनिर्मित करने के लिए अपना योगदान दें ।
सोसायटी में रखा सैकड़ो टन अनाज भी भींगा
उल्लेखनीय
होगा कि सहकारी समिति आष्टा के परिसर में ही परिसर के अभाव के कारण उचित
मूल्य की दुकान में संचालित की जाती थी जहां पर गरीबों को वितरित करने के
लिए अनाज यहीं पर से अनाज भी वितरित क्षेत्रीय जनों को ग्रामीणों को किया
जाता था एक-दो दिन में वह अनाज बांटने वाला ही था कि प्राकृतिक आपदा आने के
कारण से तेज हवाओं के कारण से पूरी परिसर की छोड़कर भाग गई और तेज बारिश
के चलते संपूर्ण आज भी भीग गया जो अब क्षेत्रवासी ग्राम वासियों को बांटने
की स्थिति में नहीं रहा है जिससे और समिति के संचालक मंडल सदस्य प्रबंधक और
अध्यक्ष हतप्रभ हो गए हैं कि कैसे से भी उक्त परिसर का नवनिर्माण और शासन
से खाद्य सामग्री उपलब्ध हो जाए जिससे क्षेत्रीय जनों को वितरित किया जा
सके परिसर के अंदर रखें सैकड़ों टन अनाज इतनी बुरी तरह भीगा है कि शायद
मुश्किल से 1 किलो अनाज भी सुरक्षित नहीं रह पाया है क्योंकि परिसर के अंदर
की संपूर्ण एक साथ उड़ चुकी थी और एक साथ तेज बारिश के कारण इस क्षेत्र
में प्राकृतिक आपदा के कारण भी सैकड़ों तन गरीबों का अनाज भीग कर खराब हो
चुका है जो बांटने की स्थिति में नहीं है।
लंबे अर्से से चल रही हैं नये सोसाइटी परिसर की मांग आष्टा में
यहां
पर उल्लेखनीय होगा कि सेवा सहकारिता समिति आष्टा के प्रबंधक राजकुमार
दसवेर ने चर्चा के दौरान बताया कि विगत कई वर्षों से सोसाइटी संचालन और
न्याय परिसर की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग से की जा रही
है परंतु आज तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज प्राकृतिक
आपदा ने पूरा संपूर्ण परिसर तहस-नहस कर अनाज भी भिगो दिया है जिससे क्षेत्र
में और संपूर्ण समिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारियों के
खिलाफ रोष व्याप्त है अगर पूर्व में ही जीर्णोद्धार की पहल भी की जाती तो
शायद आज सैकड़ों टन अनाज बच जाता और सोसाइटी परिसर और समिति परिसर की छत
बची रहती परंतु किसी ने भी इस ओर ध्यान केंद्रित नहीं किया जिसके चलते
प्राकृतिक आपदा ने उचित मूल्य की दुकान का परिसर और समिति संचालन का परिसर
और हम क्षेत्र वासियों को गंभीर रूप में वर्तमान स्थिति में डुबो दिया है
क्या संबंधित विभाग इस ओर ध्यान केंद्रित करेगा या नहीं यह समझ के परे
COMMENTS