प्रदेश अपितु देश मे जाना जायगा हनुमान घाट सिवनी-बाल संत शैलेंद्र कृष्ण
( शंकराचार्य महाभाग जगतगुरु स्वमी स्वरूपानंद जी महाराज के प्रेरणा सानिध्य आशीर्वाद से युवाओ द्वारा राष्ट्र नवनिर्माण के चलते पर्यटन के साथ नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान कि अनूठी पहल है प्राचीन श्री हनुमान घाट सिवनी)
सिवनी- प्राचीन श्री हनुमान घाट सिवनी मध्यप्रदेश ही नही देश मे जाना जायगा उक्ताशय विचार देश के बाल संत की ख्याति प्राप्त श्रीमद्भागवत, माँ नर्मदा एवं श्री राम कथा वाचक शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी प्राचीन श्री हनुमान घाट दलसागर तालाब पहुचकर हो रहे विकास निर्माण कार्य क अवलोकन किया साथ ही प्रभु श्री हनुमान कि गदा निर्माण स्थल पहुचकर निरीक्षण किया इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप के निज निवास संस्कृति भवन सोमवारी मे गुरु देव क़ चरण पादुका क वंदन किया गया
इस अवसर पर देवेंद्र बानखेडे, एस. गठोरिया, देवेंद्र ठाकुर, एड. रीता ठाकुर, समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण समिति, जुगल किशोर कश्यप, पवित्र, आकाश, संस्कृति, सृष्ठी, वेद अन्य लोग उपस्थित थे
👏
संजय शर्मा
अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति
COMMENTS