मध्यप्रदेश खुरई
खुरई मैं सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का होगा आयोजन
खुरई,मूकमाटी रचियता संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से एवं मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज,मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज,मुनि श्री 108 अचल सागर जी महाराज,मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी नितिन भैया जी खुरई वाले के दिशा निर्देशन में 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्री आदिनाथ प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर खुरई में सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज खुरई द्वारा किया जा रहा है जिसमें 1 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से अभिषेक,शांतिधारा,पूजन,विधान मुनि श्री के प्रवचन प्रवचन होंगे और शाम को 7:00 बजे से महा आरती होगी तत्पश्चात लगभग 8:00 बजे से भैया जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन होंगेl 1अप्रैल को सुबह घटयात्रा,ध्वजारोहण होगा और श्री जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी,9अप्रैल को हवन एवं विधान का समापन होगा,कार्यक्रम प्रशासन के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा,कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के सभी लोगों से आग्रह किया गया है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही मंदिर जी में प्रवेश करेंl कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी चैनल पर किया जाएगाl
खुरई से हिमांशु बजाज की रिपोर्ट
COMMENTS