अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में जय आदिवासी युवा शक्ति (jays) की कार्यकरणी का गठन किया गया
कट्ठीवाड़ा में (जयस) यानी जय आदिवासी युवा शक्ति ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया गया .
जिसमे उपस्थित जयस के प्रदेश प्रभारी ,मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान,उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, आदि की अध्यक्षता में कट्ठीवाड़ा ब्लाक कार्यकरणी का गठन किया गया।
कट्ठीवाड़ा की ब्लाक कार्यकरणी
जयस सरक्षक -हितेश तोमर,वरसिंग,तेरसिंग चौहान,दुरसिंग तोमर
अध्यक् सम्पत धाकड
कार्यवाहक अध्यक्ष नानसिंह चौहान
उपाध्यक्ष नरेश किराड़ ,सुकूराज मंडलोई, सुरसिंह तोमर, सुरेश सोलंकी, माधु कनेश, नरपत बामनिया ।
[post_ads]
कोषाध्यक्ष कनसिंह चौहान, हरसिंह तोमर
महासचिव करण चौहान, अनिल बामनिया
सचिव दीवान डावर, रुमाल मेहडा, रविन्द्र बामनिया , गुमान किराड़, राकेश भिडे
सहसचिव अरविंद चौहान, जीतू किराड़, सन्दीप चौहान, अर्जुन किराड़।
कार्यालय सचिव सुरसिंह चौहान
कार्यालय सह सचिव रुपेश किराड ,वीरेंद्र कनेश
मीडिया प्रभारी अर्जुन चौहान, विशाल सोलंकी,मनीष बारिया
आईटी सेल- धुलसिंग तोमर,रोहित भयडिया ,दिपांसु डुडवे
सलाहकार मण्डल-नरू किराड़,शुशील तोमर, संदीप,प्रवीण चौहान,रूपेश अजनार
प्रचारक मंडल अर्जुन किराड़, राकेश चौहान ,प्रताप मेहड़ा, कैलास धाकड़, सचिन धाकड,राजेन्द्र बामनिया, रमेश तोमर,राजू dj।
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कट्ठीवाड़ा के इन कार्यकर्तावो को जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
कट्ठीवाड़ा से शाहिद शेख।
COMMENTS