नशे की हालात में पेट्रोल पंप पर हुआ उत्पातललितपुर कस्बा बाँसी में एच पी कम्पनी का पेट्रोल पंप ( Petrol Pump ) सिंघई फिलिंग स्टेशन के नाम से है,यह पंप ( Pump ) हमेशा किसी न किसी कारण चर्चे ( Discussion ) में रहता है,
कभी घटतौली को लेकर कभी मिलावट को लेकर कभी स्टाफ ( Stuff ) के नशे की हालत को लेकर आज भी करीब 12 बजे दिन में नशे ( Drugs ) की हालत में स्टाफ ने ही पेट्रोल पंप पर भारी उत्पात मचाया एवम तोड़फोड़ भी हुई .जिसमें स्टाफ का ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, किसी तरह 112 पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल लेकर गई .
COMMENTS