नसबन्दी के ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत
कट्ठीवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाड़ा में 05 फरवरी 2021 को लगाया गया था, नसबन्दी शिविर जिसमे कींछी पति मंगला निवासी ग्राम अम्बार की ऑपरेशन के बाद अधिक खून बह जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अस्पताल के सामने रख लापरवाह अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की, जिसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीराजपुर द्वारा शिविर के प्रमुख डॉ राकेश डावर को निलंबित करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया।
जयस संगठन ने द्वारा भी इस तरह की हुई घटना के लिए शासन से उचित कार्यवाही की मांग कर ज्ञापन दिया ओर पीड़ित परिवार को सहायता राशि और पीड़िता के पति की शासकीय नोकरी देने की मांग की साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार चिकित्सक को निलंबित करने की मांग की ओर इस तरह के शिविर जो लक्ष्य निर्धारित कर दिए जाते है जिसका चिकित्सको पर दवाब रहता है ।
जिसके चलते इस तरह की अप्रिय घटना होती है, इस पर रोक लगे। समुचित कार्यवाही न होने पर आदिवासी संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मृतका कींछी के परिवार को रेड क्रॉस के मद से 20,000 रुपये नगद स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50,000 रुपये का चेक एवं पंचायत स्तर से 5000 रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की गई।
इस अप्रिय घटना पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया द्वारा जिला चिकित्सा अधिकार से सवाल किए की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाड़ा में पर्याप्त चिकित्सक स्टाफ क्यों नही ही कोई महिला डॉक्टर क्यों नही है केवल कुछ डॉक्टर के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है। जबकि कट्ठीवाड़ा तहसील है फिर भी स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बदहाल क्यों है।
अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड़,जिला चिकित्सा अधिकारी ढोके, तहसीलदार संतुष्टि पाल, चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र भयडिया, थाना प्रभारी मगनसिंग कटारा आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को समझा कर शव को ग्रामीणो को सुपर्द किया गया।
संवाददाता सहिद शैख
COMMENTS