विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला उन्ना के प्रखंड गगरेट व अंब में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के उपलक्ष्य में जन जागरण भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन 7 फरवरी 2021 रविवार को किया जा रहा है
शोभा यात्रा सुबह 10:00 बजे अंब से प्रारंभ होकर मुबारकपुर ,गगरेट, दौलतपुर, भद्रकाली, सुंकाली होते हुए भंजाल बड़ा तालाब पर विधिवत समापन होगा
गर्व के इस अवसर पर समस्त राम भक्तों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या मे अपने अपने मोटरसाइकिल या गाड़ियां लेकर शोभायात्रा में शामिल हो एवं भव्य मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग करें
भव्य शोभायात्रा
*प्रारंभिक स्थान :-सुबह 10:00 बजे सरकारी स्कूल ग्राउंड*
*रूट :- अम्ब से मुबारकपुर, गगरेट दौलतपुर ,भद्रकाली, सुंकाली, बड़ा तलाब भंजाल*
*समापन:-बड़ा तालाब भंजाल*
*(समापन पर भोजन की व्यवस्था रहेगी)*
*समस्त राम भगत सादर आमंत्रित हैं* धन्यवाद
निवेदक
*संजीव चौहान बजरंगी*
विभाग संयोजक बजरंग दल
उना हि प्र 9816089923
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
संपर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278772426, 8580900608
COMMENTS