नव वर्ष पर हुआ झंडूता के रवि दत्त का गाना दिल दयी के मुकर गई रिलीज।
हिमाचल के बिलासपुर जिले झंडूता तहसील के लोकप्रिय गायक रवि दत्त (शिवाय जी ) का गाना "दिल दयी के मुकर गई "नव वर्ष पे शिवाय प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया गया ।।जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा।। इससे पहले रवि दत्त के गानों "दर्शन दे मेरी माता" घर आई जा मेरी दतिये, पोनाहरी मोर सवारी , को काफी प्यार मिला था।
अब उनका ये गाना जिसका संगीत प्रभु नेगी शिमला के द्वारा तैयार किया गया है ।।ओर इसे अवतार कौंडल ने लिखा है ।। इसका वीडियो शिवाय प्रोडक्शन द्वारा किया गया है ।। इस गाने को बिलासपुर के नमहोल बहादरपुर ओर झंडूता के वर्नोट में शूट किया गया है ।इस गाने में झंडूता की शिवानी ओर शिवाय द्वारा एक्टिंग की गई है ।। ओर इसका वीडियो एडिटिंग कपिल स्टूडियो द्वारा की गई है ।। रवि जी का कहना है कि उन्होंने ये गाना बिलासपुरी भाषा में गया है जो लोगो को बहुत पसंद आएगा ।। ओर जैसे उन्हें पहले प्यार मिला था वैसे ही इस गाने में भी मिलेगा ।। उन्होंने बताया कि उनके माता पिता उनके इस कार्य में भरपूर साथ देते है ।। रवि जी जागरण ओर स्टेज शो के द्वारा अपनी काफी पहचान बना चुके है ।। इनकी अपनी जागरण पार्टी है जिसका नाम शिवाय जागरण पार्टी झंडूता है।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS