*कोरोना का ख़ात्मा हो, चुनाव तो बार-बार होंगे*
जसवां न्यूज़ :-(काँगड़ा)
प्यारे साथियों,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से मैंने आप सभी की राय से चुनाव में उतरने का मन बनाया था । लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए मुझे लग रहा है कि समाज सेवा के लिए सत्ता से बाहर रहकर भी अच्छा समय दिया जा सकता है । जिस तरह से कोरोना का कहर बरप रहा है उस हिसाब से आज की स्थिति में किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए । जबकि चुनावों को निभाने के लिए पूरी की जा रही गतिविधियों में कहीं न कहीं नियमों की अवहेलना हो ही रही है । लोगों के बीच कैंपेन चलाना तथा नामांकन प्रक्रिया इत्यादि गतिविधियों में "दो गज़ की दूरी" जैसे नियमों को तोड़ना घातक हो सकता है ।
इसलिए मेरा निश्चय सही है कि इन चुनावों में कूदने की बजाए मैं पूर्व की भांति ही आप सब की सेवा करता रहूं । आप सब से यह भी गुजारिश करता रहूंगा कि जब भी आपको मेरी किसी भी तरह की ज़रूरत हो तो आप 24 घंटो में से किसी भी वक्त मुझे याद कर सकते हैं ।प्रगति मीडिया आपके लिए सच्ची और समाज से जुडी हर खबर आप तक पहुंचाने की कोशिश करता है।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
आपका शुभचिंतक
जतिन कुमार
संसारपुर टेरस (जसवां ) काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश। पिन. 176501
हमारे फेसबुक पेज को लाइक शेयर कमेंट जरूर करें.
https://www.facebook.com/123jatinkumar/
आप हमें वाट्सअप पर भी खबर भेज सकते है। 👇
9816907313
यूट्यूब पर आप हमारी सभी खबरें देख सकते है. चैनल को सब्सक्राइब करलें। 👇
https://youtube.com/playlist?list=PLZC_vequ3muSMlhg57bsr41CF9Vjz-bAg
COMMENTS