सैंज घाटी के न्यूली से सेंशर रोड का काम जोरों पर न्यूली से सेंसर 14 किलोमीटर रोड बंजार
विधानसभा का ऐसा पहला एकमात्र रोड है जिसकी चौड़ाई 6 मीटर ब मोड़ पर 8 मीटर है सेकंड लीयर का गटका बिछाने का काम शुरू हो गया है Pwd के Xen चमन ठाकुर ने कहा की कार्य जोरों पर चला है.
14 किलोमीटर का यह रोड जल्दी तैयार होकर ग्रामीण आलम चंद करमचंद गिरधारी लाल लो तुम राम कालूराम रामलाल विपिन कुमार प्रेम सिंह मदनलाल नीमच राम का कहना है दूसरा झटका डालने का काम जोरों पर हैं
[post_ads]
जनता और इस रोड में 5 किलोमीटर तक पहले गटका छाया जाएगा आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ेगा और बारिश होने के कारण रोड में कीचड़ पड़ जाता है बंजार ब्लॉक पहला रोड है जल्द ही इस रोड में बस सेवा शुरू होंगी को समर्पित कर दिया जाएगा.
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS