आज हिमाचल प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हो गए है.
विपक्ष का कहना है की इन तीन वर्षो मे सरकार ने प्रदेश मे कोई खास कार्य ना करवाते हुये केवलऐशो आराम ही करती रही. भारतीय जनता पार्टी के 3 सालो की विफलता व जनता से असहयोग के विरोध मे काली पटियाँ बांधकर आज डाडा सिबा मे तहसील के प्रांगण मे मोन व्रत रखा गया। शासन के तीन असफल वर्षो का इतिहास हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए बन गया है। केंद्र सरकार का सहयोग शून्य रहा कर्ज 75000 करोड़ के पार हो गया महंगाई पर कोई लगाम नही और साथ मे बेरोजगारी ने युवाओं को हताश करदिया भ्र्ष्टाचार व घोटाले सावर्जनिक रूप से जगह जाहिर हुए और अधिकारी अपनी मनमर्जी करते रहे किसानो, बागवानों, मजदूरों के लिए महामारी के समय मे भी कोई राहत नही पहुंची और हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे। स्वस्थ सेवाओं मे कोई सुधार नही दिखा.
ये सरकार पिशले बीते तीन सालों मे सिर्फ पूर्व सरकार राजा श्री वीरभद्र के द्वारा किये गए कार्यों का उद्धघाटन ही करते रहे या फिर पहले बनी सड़कों की मुरमत करवाते रहे जो की सरकार का एक कार्य होता है और वो बनानी ही पड़ती है। ऐसा कहा श्री सुरिंदर सिंह मनकोटिया पूर्व मंत्री काँग्रेस पार्टी उन्होंने कहा हमें समय समय पर ऐसे प्रदर्शन करते रहेंगे और सरकार को जगाते रहेंगे। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS