एंकर/ - मामला है कांकेर ज़िले के अंदरूनी इलाका पखांजुर क्षेत्र का ...जहाँ सर्व आदिवासी समाज द्वारा अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है...दरसल आदिवासी समाज द्वारा करका घाट और तुमर घाट में लग रहे BSF कैम्प का विरोध किया जा रहा है। आदिवासी समाज का कहना है की जहाँ BSF कैम्प खोला जा रहा है वो देवी स्थल है ...वहाँ आदिवासी समाज के देवी देवता रहते है जिसके चलते BSF कैम्प को वहाँ से हटाया जाए और विरोध कर रहे ...एवं BSF कैम्प लगाने से पहले ग्राम पटेल ,सरपंच, समाज के प्रतिनिधियों किसी को कोई भी जानकारी नही दिया गया जिसके चलते कैम्प का विरोध कर रहे है.... एवं अनिश्चित क़ालीन धरने पर बैठे है। समाज के प्रवक्ता का कहना है की आज पखांज़ूर में बैठे है आगे हमारी बात अगर सरकार गंभीरता से नही लेती है तो आगे और उग्र आंदोलन की जाएगी!
बाईट/ लक्षमण मंडावी ( सर्व आदिवासी समाज प्रवक्ता)
COMMENTS