पखांजुर- भले ही शासन किसानों के हित को मध्यनजर रखते हुए किसान हित मे कई योजनाओं को लाई पर कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र का आलम ही कुछ और वया करती है, मामला है जानकीपुर पंचायत (pv 45) के संजीव सरकार के परिवार का जिनको शासन मिले डाबरी का पता तब चला जब इंजीनियर द्वारा संजीव सरकार के घर पहुंच कर ये पूछा गया कि,आपको शासन द्वारा मिलने वाली डाबरी को किस जगह खुदवाया गया? जिसकी जानकारी देते ही हितग्राही द्वारा किसी प्रकार का डाबरी नही मिलने की बात की गई वही संबंधित लोगो से जानकारी लेने के बाद पता चला कि डाबरी का पैसा हितग्राही के नाम पर आया और निकाला भी गया है जिसका संजीव सरकार द्वारा आरोप लगाया गया है, जिससे बाद संजीव सरकार द्वारा लिखित शिकायत की गई जाँच भी हुआ पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है वही संजीव सरकार का कहना है कि मामले की जांच हो जिसकी शिकायत जिला अधिकारियों से भी की गई पर किसी प्रकार का कार्यवाही नही हुआ, उचित जांच कर कार्यवाही की मांग करता हूँ,
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS